सोमवार, 20 अप्रैल 2009

कांग्रेस का घोषणापत्र

पार्टी ने जो मुख्य वादे किये हैं उनमें गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले परिवारों के लिए तीन रुपए किलो की दर से हर महीने 25 किलो गेहूं या चावल दिया जाना है। इसके अलावा पार्टी ने आतंकवाद के मुद्दे पर भी ध्यान केन्द्रित करते हुए प्रत्येक नागरिक को अधिकतम संभव सुरक्षा गारंटी देने की बात कही है। पार्टी ने किसानों, महिलाओं, युवाओं और सभी वर्गों के लिए अपने घोषणापत्र में कुछ न कुछ प्रदान किया है।
पार्टी ने अपने घोषणापत्र में पिछले पांच साल के दौरान शुरू किए गए कार्यक्रमों अ©र योजनाअ¨ं को आगे बढ़ाते हुए देश की जनता से निम्नलिखित कार्य करने का संकल्प दोहराया है। कांग्रेस द्वारा जनता से किए गए मुख्य वायदे इस प्रकार हैं-
-प्रत्येक नागरिक को अधिकतम संभव सुरक्षा की गारंटी-रक्षा तैयारियों को उच्चतम प्राथमिकता-एक अप्रैल 2010 से सामान अ©र सेवा कर की शुरुआत-पुलिस सुधार की प्रक्रिया में तेजी-सबको स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी-सबको बेहतर शिक्षा-तीन वर्ष में सभी गांवों को ब्राडबैंड कनेक्शन-नरेगा की तर्ज पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून-राष्ट्रीय स्तर पर कौशल विकास कार्यक्रम-किसानों तथा उनके परिवारों की बेहतरी वाली योजनाअ¨ं का विस्तार-सहकारिता का लोकतांत्रिक अ©र पेशेवर स्वरूप-कमजोर वर्गों का तेजी से सशक्तिकरण-सांप्रदायिकता अ©र जातिगत अत्याचारों का सख्ती से मुकाबला-बच्चों विशेषकर लड़कियों की जरूरतों पर विशेष ध्यान-चुनी हुई पंचायत संस्थाअ¨ं को वित्तीय मजबूती-छोटे कारोबारियों अ©र छोटे एवं मंझोले उद्यमियों को बढ़ावा-वित्तीय प्रबंधन अ©र कम महंगाई के साथ विकास-युवाअ¨ं को शासन में भागीदारी के नए अवसर-नागरी प्रशासन को नया स्वरूप-भारत के प्रतिकूल पर्यावरण का कायाकल्प-विज्ञान प्रौद्योगिकी का -मुकदमों में विलंब को दूर करने के लिए न्यायिक सुधार-क्षेत्रीय आकांक्षाअ¨ं की पूर्ति के लिए जागरूकता-ऊर्जा सुरक्षा-विरासत का संरक्षण अ©र संवर्धन-स्वतंत्र अ©र भारतोन्मुख विदेश नीति-विकास में आप्रवासी भारतीयों की भागीदारी को बढ़ावा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें