सोमवार, 20 अप्रैल 2009

भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र

गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों को तीन रुपए किलो चावल गेहूं देने के कांग्रेस के वायदे की काट में भाजपा ने अपने चुनाव घोषणापत्र में ऐलान किया कि सत्ता में आने पर वह गरीबों को हर महीने दो रुपए किलो के हिसाब से 35 किलो गेहूं या चावल देगी। भाजपा के पीएम इन वेटिंग लालकृष्ण आडवाणी द्वारा जारी पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में कहा गया है कि संशोधित एवं विस्तारित अंत्योदय अन्न योजना के तहत प्रत्येक बीपीएल परिवार को दो रुपए किलो के हिसाब से हर महीने 35 किलो चावल या गेहूं दिया जाएगा। खाद्य पदार्थों की आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए फूड कूपन जारी किया जाएगा।
साथ ही पार्टी ने वायदा किया कि सत्ता में आने के 100 दिन के भीतर आतंकवाद पर काबू पाने के लिए वह संप्रग द्वारा समाप्त किए गए पोटा जैसे कानून को दोबारा लाएगी अ©र सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों से निपटने के लिए बलप्रयोग का विकल्प भी इस्तेमाल किया जाएगा। घोषणापत्र में कहा गया कि संसद पर हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु को वर्तमान अनिर्णायक प्रधानमंत्री अ©र कमजोर सरकार ने फांसी नहीं दी अ©र भारत के दुश्मनों को स्पष्ट संकेत दिया कि जब तक कांग्रेस सरकार सत्ता में है तब तक उसे फांसी के फंदे पर नहीं लटकाया जाएगा। हालांकि घोषणापत्र में पार्टी की अ¨र से ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया गया है कि सत्ता में आने के 100 दिन के भीतर वह गुरु की फांसी की सजा को तामील करेगी या नहीं। पार्टी ने कहा कि सत्ता में आने के 100 दिन के भीतर ही जो देश सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं उनसे निपटने के लिए कूटनीतिक उपायों सहित बलप्रयोग के उपायों का इस्तेमाल होगा।
घोषणापत्र में पोटा जैसा कानून लाने की बात कहने के साथ ही यह आश्वासन दिया गया कि इसे अधिक कारगर बनाया जाएगा ताकि किसी निर्दोष को परेशान किए बिना अपराधियों पर मुकदमा चलाया जा सके। इसमें कहा गया कि सत्ता में आने के 100 दिन के भीतर ही गुजरात सरकार के आतंकवाद विरोधी कानून सहित राज्य सरकारों द्वारा संगठित अपराध अ©र आतंकवाद के संबंध में बनाए गए कानूनों को सहमति दी जाएगी। घोषणापत्र में कहा गया कि सीमा प्रबंधन की समीक्षा होगी अ©र अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए दंडात्मक व्यवस्था की जाएगी। इसमें यह भी कहा गया कि आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों पर तेजी से मुकदमा चलाने के लिए विशेष अदालतों का गठन किया जाएगा।
पार्टी ने सत्ता में आने पर समान नागरिक आचार संहिता बनाने का वादा करते हुए कहा कि जब तक ऐसा नहीं होता तब तक वास्तविक अर्थों में किसी तरह की लैंगिक समानता कायम नहीं हो पाएगी। घोषणापत्र में कहा गया कि संविधान के अनुच्छेद 44 में एक समान नागरिक संहिता को राजनीति के निर्देशक सिद्धांत के रूप में उल्लिखित किया गया है। इसमें कहा गया कि इस संविधान आदेशित निर्देश की अ¨र प्रथम कदम के रूप में भाजपा एक समान आचार संहिता का प्रारूप तैयार करने के लिए आयोग का गठन करेगी। घोषणापत्र में कहा गया कि ऐसा करते समय सभी धर्मों की सर्वश्रेष्ठ परंपराअ¨ं का ध्यान रखा जाएगा अ©र उनका आधुनिक समय के साथ सामंजस्य बिठाने का प्रयास किया जाएगा।
पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में अयोध्या में भव्य राममंदिर बनाने, जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने, मुस्लिम पसर्नल ला को समाप्त कर समान नागरिक संहिता बनाने, रामसेतु के साथ छेड़छाड़ नहीं करने, गोहत्या रोकने के लिए आवश्यक कानून बनाने जैसे हिन्दुत्व एजेंडे को भी जमकर उछाला है। साथ ही पार्टी ने कहा है कि यदि वह सत्ता में आई तो भारत के साथ होने वाले सामरिक समझौतों पर दस्तखत करने से पूर्व संसद से दो तिहाई मतों से अनुमति लेने को अनिवार्य बनाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें