रविवार, 26 अप्रैल 2009

विनोद पित्ती का प्रचार तेज


नागौर।लोकसभा क्षेत्र नागौर से निर्दलीय उम्मीदवार विनोद पित्ती के समर्थन में अग्रवाल समाज भी प्रचार के लिए मैदान में उतर आया है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से एल.एन.जालानी और नंदकिशोर जालानी ने एक अपील जारी की है। जिसमें उन्होनें श्री पित्ती को लोकसभा में खड़ा होने के लिए साहस जुटाने पर धन्यवाद देते हुए अभिनंदन किया है और समाज के प्रत्येक वर्ग से वोट देने की अपील की है। उन्होनें कहा है कि गिरती हुई अग्रवाल वैश्य समाज की राजनीति भागीदारी में दबंगता के साथ लोकसभा में उम्मीदवार के रूप में खड़ा होकर पित्ती ने जो साहस दिखाया है। जिले का पूरा अग्रवाल समाज उनके साथ है। उधर शहर में पित्तीवाड़ा क्षेत्र में महिला कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक रखी गई। जिसमें शहर और जिले के विकास में पित्ती परिवार के सहयोग की सराहना की गई। रामकन्या मनिहार, ने महिला कार्यालय का उद्घाटन किया। सरोज भाटी, राजकुमारी गुप्ता, त्रिवेणी पित्ती और कविता पित्ती ने आलमारी के चिन्ह का बटन दबाकर पित्ती को वोट देने की अपील की। सभा का संचालन रमेश चाण्डक ने किया। उम्मीदवार विनोद पित्ती ने विकास के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टियों को चुनौती दी है कि वे सार्वजनिक मंच पर आकर जिले के विकास के बिन्दुओं पर खुली बहस करें। उन्होनें कहा कि भाजपा व कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने का कोई ठोस मुद्दा नहीं है। कांग्रेस की उम्मीदवार बाबा के नाम पर भावनात्मक रूप से मतदाताओं को भरमाकर वोट लेना चाहती है। विकास की कोई योजना नहीं है। भाजपा उम्मीदवार 10 वर्षों तक जिला प्रमुख रह चुकी है। मगर जिले में क्या विकास किया? इसका जवाब उनके पास नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें